Blog

प्रशासन और पत्रकारों के समन्वय से जनपद के विकास को गति प्रदान की जा सकती – सीडीओ

ख़बर को सुनें

गौचर /चमोली –

73वें राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेले में मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी व प्रभारी जिलाधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी की अध्यक्षता में पत्रकार सम्मान समारोह व पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया।मुख्य विकास अधिकारी द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। इस दौरान पत्रकारों की ओर से जनपद की विकास योजनाओं को लेकर किए जा रहे विभागीय कार्यों की विस्तृत जानकारी ली गई।

मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशासन और पत्रकारों के समन्वय से जनपद के विकास को गति प्रदान की जा सकती है। जिसके लिए प्रसाशन और पत्रकारों के मध्य संवाद आवश्यक है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए प्रतिवर्ष गौचर मेले के दौरान जनपद स्तरीय पत्रकार वार्ता का आयोजन कर प्रशासन की ओर से संवाद स्थापित करने का प्रयास किया जाता है।

कार्यक्रम के प्रथम सत्र में पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान पत्रकार वरिष्ठ पत्रकार राजपाल बिष्ट ने अपनी बात रख वार्ता का शुभारंभ किया। जिसके बाद पत्रकार शेखर रावत ने प्रशासन की ओर से आयोजित होने वाली त्रैमासिक बैठक के नियमित करवाने की बात कही। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने त्रैमासिक बैठक का रोस्टर तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। वरिष्ठ पत्रकार ललिता प्रसाद लखेड़ा ने आधार कार्ड बनाने में हो रही समस्या के निराकरण को लेकर सुझाव दिया। पत्रकार प्रमोद सेमवाल ने 108 एंबुलेंस वाहनों की स्थिति, खेता मानमति में जल जीवन मिशन के कार्य की प्रगति को लेकर जानकारी ली। गोपी डिमरी ने महिला बेस चिकित्सालय में रेडियोलॉजिस्ट का पद रिक्त रहने, भुवन शाह ने पीपलकोटी में एक्सरे तकनीशियन का पद रिक्त होने की बात कही। जबकि कृष्ण कुमार सेमवाल ने जिला चिकित्सालय में पैथोलॉजी जांच की मॉनिटरिंग करने का सुझाव दिया। संजय कुंवर ने चेनाप घाटी में यात्री सुविधाओं के विकास की बात कही। इस दौरान अनिल राणा, भानू प्रकाश, डॉ अवतार सिंह, जगदीश पोखरियाल, रणजीत सिंह, लक्ष्मी प्रसाद कुमेडी, पुष्कर रावत और सुभाष पिनोली ने उद्यान, सिंचाई, सड़क, पेयजल, शिक्षा सहित अन्य विषयों को लेकर चर्चा की। द्वितीय सत्र में पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी की ओर से कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकारों को शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर डीएफओ सर्वेश कुमार दूबे, सीएमओ डॉ अभिषेक गुप्ता, अर्थ एवं संख्या अधिकारी विनय जोशी, महिपाल गुसाई, लक्ष्मण राणा, दीपक कुमार, दिनेश जोशी, महेशानन्द जुयाल, जितेंद्र पंवार, सुरेन्द्र गड़िया सहित जनपद के पत्रकार व अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button