Blog

अब एक क्लिक में मिल सकेगी कोषागार के संबंधित जानकारी

ख़बर को सुनें

 

कोषागार चमोली ने क्यूआर कोड़ किया तैयार, क्यूआर कोड़ से मिल सकेगी विभाग की पूरी जानकारी

चमोली –

चमोली जिले के कोषागार से संबंध अधिकारी, कर्मचारियों और पेंशनर्स को अब एक क्लिक से विभाग की सभी जानकारियां सुगमता से मिल सकेंगी। कोषागार चमोली की ओर से इस सुविधा के लिए क्यूआर कोड़ तैयार किया गया है। जिसे स्कैन करते ही कोषागार की कार्य प्रणाली, शासना देश और अन्य सभी जानकारियां आपको मोबाइल पर ही मिल जाएंगी।

मुख्य कोषाधिकारी मामूर जहां ने बताया कि अधिकारियों, कर्मचारियों और पेंनशनर्स की सुविधा के लिए क्यूआर कोड़ तैयार किया गया है। जिसके माध्यम से जहां अधिकारियों को विभागीय आय व्यय की प्रक्रियाओं की पूरी जानकारी मिल सकेगी। वहीं बिलों के भुगतान, पेंशन आवेदन में आवश्यक दस्तावेजों की भी जानकारी आसानी से मिल सकेंगी। इसके साथ पेंशनर्स के लिए जीवत प्रमाण पत्र के ऑन लाइन आवेदन के साथ ही पेंशन संबंधी किसी भी समस्या के निराकरण की जानकारी भी क्यूआर कोड को स्कैन कर ऑन लाइन प्राप्त की जा सकेगी। इसके साथ ही वेवसाइड पर गोल्डन कार्ड, एसजीएचएस और एनपीएस संबंधी सभी जानकारियां आसानी से घर बैठे मिल सकेंगी। वेबसाइड पर सोसाइटी और फर्म पंजीकरण की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज सहित सभी जानकारियां दी गई हैं। इसके साथ ही विभाग की ओर से सेवा का अधिकार और सूचना का अधिकार की भी वेबसाइड पर जानकारी उपलब्ध कराई गई है। मुख्य कोषाधिकारी ने बताया कि इसके अलाव वेबसाइड पर राज्य सरकार के शासनादेशों को भी लिंक किया गया है। उन्होंने बताया कि दूरस्थ क्षेत्रों में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी और पेंशनर्स टोल फ्री नम्बर 0135-2226617 पर किसी भी कार्य दिवस पर प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक अपनी समस्या के निराकरण के लिए विभाग से सम्पर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही treas-cha-ua@nic.in मेल पर भी समस्या की जानकारी के लिए सम्पर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button