गौचर मेले मै किया गया 20 व्यापरियो का सतयापन 800 से भी अधिक बहारी व्यक्तियों का चालान

गौचर /चमोली –
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड़ पुष्कर सिंह धामी के स्पष्ट निर्देशों एवं पुलिस मुख्यालय देहरादून के आदेशानुसार सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत एवं किसी भी अवांछित गतिविधि पर रोक लगाने के उद्देश्य से बाहरी व्यक्तियों व व्यापारियों का व्यापक सत्यापन अभियान चलाया जाए।
इसी क्रम में जनपद चमोली में *पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पँवार* के निर्देशानुसार वर्तमान में संचालित हो रहे विभिन्न मेलों में सुरक्षा की दृष्टि से बाहरी व्यक्तियों की पहचान सत्यापित करना व किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना या असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने के दृष्टिगत बृह्द सत्यापन अभियान चलाने हेतु संबंधितो को निर्देशित किया गया।
गौचर मेले में निरंतर जागरूकता अभियान चलाने और बार-बार अपील करने के बावजूद भी कुछ व्यापारियों द्वारा सत्यापन प्रक्रिया में लापरवाही बरती जा रही थी। सुरक्षा को लेकर इस उदासीनता को देखते हुए पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए आज दिनांक 18.11.2025 को *पुलिस उपाधीक्षक चमोली मदन सिंह बिष्ट* के पर्यवेक्षण एवं *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्णप्रयाग राकेश भट्ट* के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस एवं अभिसूचना इकाई चमोली की संयुक्त टीमों ने मेला क्षेत्र में व्यापक सत्यापन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस टीमों ने बाहरी व्यापारियों व व्यक्तियों से पहचान पत्र, दस्तावेज, पंजीकरण विवरण तथा गतिविधियों की गहन जांच की।अभियान के दौरान में सत्यापन न कराने वाले *20 व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही* गई, जबकि पुलिस द्वारा *अब तक 800 से अधिक बाहरी व्यक्तियों एवं व्यापारियों का सत्यापन* किया जा चुका है तथा सत्यापन की प्रक्रिया आगे भी निरंतर गतिमान रहेगी। एसपी चमोली ने चौकी प्रभारी गौचर को निर्देश दिया कि मेला क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहकर अवैध गतिविधियों पर तत्काल वैधानिक कार्यवाही करें तथा सत्यापन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए। एसपी चमोली ने कहा— “गौचर मेला हमारी सांस्कृतिक धरोहर है और इसकी सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता। असामाजिक तत्वों, अपराधियों और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है। चमोली पुलिस पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रही है और किसी भी स्थिति में कानून व व्यवस्था के साथ समझौता नहीं किया जाएगा।”*
पुलिस ने स्थानीय नागरिकों एवं व्यापारियों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, और किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को उपलब्ध कराएँ, ताकि सुरक्षित, अनुशासित एवं शांतिपूर्ण मेला वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।


