अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का मुख्य सरगना बिजनौर से गिरफ्तार
त्रिशूला से मोटर साईकिल व टाटा की तार चोरी का आरोपी है अभियुक्त

चमोली पुलिस की बड़ी सफलता: दो बड़ी चोरी की घटनाओं का तेज़-तर्रार अनावरण*
अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का मुख्य सरगना बिजनौर से गिरफ्तार, कीमती ACSR Moose Conductor तार व चोरी की मोटरसाइकिल बरामद
चमोली –
चमोली पुलिस ने चोरी की दो बड़ी घटनाओं का तेज-तर्रार अनावऱण करते हुए एक शातिर अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के मुख्य सरगना को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी किए गए टाटा कंपनी के ACSR Moose Conductor बिजली के तार और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अरुण बासकण्डी निवासी ग्राम विशाल, थाना पोखरी ने तहरीर दी कि हापला गोपेश्वर रोड पर बामनाथ से थोड़ा आगे रखे टाटा कंपनी के कीमती बिजली के ACSR Moose Conductor तार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लिए गए हैं। ये तार टीएचडीसी पीपलकोटी परियोजना के तहत पोल गाड़ने और तार खींचने के कार्य में प्रयुक्त होने थे। इस संबंध में थाना पोखरी पर मुकदमा अपराध संख्या 11/2025, धारा 303(2), 317(2), 3(5), 324(4) बीएनएस के तहत अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।
इसके ठीक अगले ही दिन, दिनांक 09/12/2025 को सतेन्द्र सिहं बिष्ट निवासी हाल पता पीएनबी त्रिशूला, पोखरी ने एक और तहरीर दी, जिसमें बताया गया कि *पीएनबी बैंक त्रिशूला से लगभग 100 मीटर आगे, देवखाल के पास से अज्ञात लोगों ने उनकी मोटरसाइकिल (संख्या UK 07DA 6127, अपाचे) चोरी* कर ली है। इस पर मुकदमा अपराध संख्या 12/2025, धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
मामलों की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पँवार* ने तत्काल संज्ञान लिया और चोरी की इन घटनाओं का शीघ्र अनावऱण करने के लिए कड़े निर्देश दिए।
उपरोक्त निर्देशों के पालन में, पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग, त्रिवेन्द्र सिंह राणा के पर्यवेक्षण में उपनिरीक्षक रुकम सिंह के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम ने सर्विलांस सेल की सटीक लोकेशन और मुखबिरों की सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, कोटद्वार (जनपद पौड़ी गढ़वाल), जनपद हरिद्वार, और उत्तर प्रदेश के अकबराबाद (जनपद बिजनौर) क्षेत्रों में दबिशें दीं।आखिरकार, पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली और इन दोनों सनसनीखेज अपराधों के मुख्य आरोपी *सलीम पुत्र नफीस निवासी अकबराबाद, थाना कोतवाली देहात, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश* को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में हुआ चौंकाने वाला खुलासा*- थाना लाकर अभियुक्त सलीम से कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उसने सारे राज उगल दिए। अभियुक्त ने बताया कि वह अपने 03 अन्य साथियों के साथ मिलकर पिछले कुछ दिनों से हापला गोपेश्वर मोटर मार्ग पर सड़क किनारे रखे कीमती तारों की लगातार चोरी कर रहा था। 8/12/2025 की रात को जब वे तार चोरी कर रहे थे, तभी उन्हें पुलिस के आने की भनक लगी। वे अपने पिकअप वाहन में बैठकर भागने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और उनकी गाड़ी अचानक मौके पर ही बंद हो गई। पुलिस के पीछा करने के डर से, वे अपनी पिकअप गाड़ी को वहीं छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।
मोटरसाइकिल चोरी का कारण:*- घर जाने का कोई साधन न होने पर, उन्होंने पीएनबी बैंक त्रिशूला के पास खड़ी एक मोटरसाइकिल का लॉक तोड़ा और उसे चुरा लिया। वे सभी उस पर बैठकर नंदप्रयाग के रास्ते घर जा रहे थे, लेकिन सुबह होने और पुलिस द्वारा पकड़े जाने के डर से, उन्होंने चोरी की गई मोटरसाइकिल को नंदप्रयाग और सैकोट के बीच सड़क किनारे झाड़ियों में छिपा दिया और सवारी गाड़ी में बैठकर फरार हो गए।अभियुक्त सलीम की निशानदेही पर पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नंदप्रयाग-सेकोट मोटर मार्ग से चोरी की गई मोटरसाइकिल (UK 07DA 6127) बरामद कर ली है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी के तार भी बरामद हुए हैं।अभियुक्त सलीम एक शातिर किस्म का आदतन अपराधी है, जिसके विरुद्ध थाना नगीना, उत्तर प्रदेश में भी चोरी का अभियोग पंजीकृत है।*
अभियुक्त सलीम को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष रिमांड हेतु पेश किया जा रहा है। इस गिरोह के अन्य 03 वांछित चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा प्रयास जारी हैं और जल्द ही उन्हें भी सलाखों के पीछे डाला जाएगा।
एसपी चमोली सुरजीत सिंह पँवार ने कहा कि- *पुलिस टीम ने इन दोनों चोरी की घटनाओं का त्वरित और सफल अनावऱण कर एक बार फिर अपनी मुस्तैदी का परिचय दिया है। यह कार्रवाई स्पष्ट संदेश है कि हम जिले में किसी भी प्रकार के संगठित अपराध या आपराधिक गतिविधियों को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस मामले में एक अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया गया है, और जल्द ही इसके अन्य फरार साथियों को भी कानून के दायरे में लाया जाएगा।*
पुलिस टीम मै उपनिरीक्षक रुकम सिंह (थाना पोखरी),अपर उपनिरीक्षक दलबीर सिंह (थाना पोखरी), हेड कांस्टेबल अरुण गैरोला (थाना पोखरी),कांस्टेबल भरत टोलिया (थाना पोखरी)आशुतोष तिवारी ( स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) कांस्टेबल राजेन्द्र रावत ( सर्विलांस सेल) शामिल थे


