Blog

जनपद मै वन्य जीव संघर्ष के बढ़ते मामलों को देख 15 को आंदोलन की चेतावनी

यु केडी व अन्य आंदोलन को मजबूर

ख़बर को सुनें

चमोली –

जनपद मै हो रही वन्य जीव सघर्ष कम होता नही दिख रहा है जिसे देख आम लोग परेशान है यह अंदाजा लगना मुश्किल है जनपद मै हर गाव मै मेवेशियों को भालू के आंतक से कब राहत मिलेगी उसका तो पता नही लेकिन 15 दिसम्बर को उत्तरखंड क्रांति दल व अन्य का आंदोलन प्रस्तवित है जिसे जन आंदोलन भी सम्भव है ।

प्राप्त जानकारियों के अनुसार दशोली के ग्राम पंचायत पालेठी मै भालू ने गौशाला का दरवाजा खोल कर बैल को निवाला बना दिया वही विगत दिनों ग्राम पंचायत राजबगठी के सिमली मग्री मै जिस  गाय् को मरा उसे दूसरी रात को सुवरो ने गाय को आधा खलिया वही पोखरी विकास खंड मै बाघ को लोगो ने अपने चौक मै देखा गया तब से लोग पुरी तरह दहसत मै है जिसको देख उत्तराखं क्रांति दल व अन्य बेरोजगार सघ व आम जन्मांश जिलाधिकारी व वन विभाग के आला अधिकारियो का घेराव करना प्रस्तावित यह प ले ठी के कलीमठी तोक मै मनीष देवी के गौशाला से सुबह 4 से 5 बजे के आस -पास भालू ने गोशला मै जाकर बैल को मार दिया ग्रामीण दहसत मै जिने को मजबूर है जिला चमोली मै कुल वन्य जीव से हुए नुकसान से 300 से 400 घटना होने के बाद अभी तक कोई खास असर विभागीय अधिकारी व जिला प्रशासन नही जाग पाया है जिसे लेकर यु के डी सहित समस्त जनपद वासी आंदोलन को तयार है अभी भी नही जागे तो हो सकता है जनपद वासी व जनप्रतिनिधि भी इस आंदोलन मै कूदना दिख सकता है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button