पीपलकोटी बण्ड विकास मेले में एसपी चमोली ने दिया सुरक्षा, साइबर जागरूकता और सामाजिक एकता का संदेश

महावीर रावत,-चमोली
24वें बण्ड विकास औद्योगिक, पर्यटन, किसान एवं सांस्कृतिक मेले में पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पँवार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मेला स्थल पर पहुंचने पर मेला समिति व बण्ड क्षेत्र के लोगों ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों की गूंज और फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया। पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया तथा सांस्कृतिक मंच पर प्रस्तुत कार्यक्रमों की सराहना की। मां नन्दा महिला मांगल योग समिति और पिण्डर वैली बधाणी सांस्कृतिक कला मंच की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर मेला समिति ने एसपी चमोली को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
अपने संबोधन में एसपी सुरजीत सिंह पँवार ने साइबर अपराधों पर चिंता जताते हुए कहा कि डिजिटल युग में ‘डिजिटल अरेस्ट’ जैसी ठगी से विशेषकर बुजुर्गों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मेला केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि स्वच्छ, सुरक्षित और जागरूक समाज का संदेश भी देता है, जहां महिलाएं सुरक्षित महसूस करें और बच्चे निडर रहें। उन्होंने अफवाहों, नशे के सौदागरों और असामाजिक तत्वों के प्रति सतर्क रहने तथा पुलिस को सहयोग देने की अपील की।

मेले के समापन के बाद एसपी चमोली ने चौकी पीपलकोटी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चौकी भवन, आवास, भोजनालय, मालखाना और आपदा उपकरणों की जांच की गई। ड्यूटी व्यवस्था, रिस्पांस टाइम और जनशिकायत निस्तारण पर निर्देश देते हुए उन्होंने आपदा उपकरणों को सदैव कार्यशील रखने पर जोर दिया। साथ ही मेला क्षेत्र की यातायात व पार्किंग व्यवस्था तथा प्रस्तावित वीआईपी भ्रमणों की सुरक्षा तैयारियों का भी जायजा लिया गया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक चित्रगुप्त, चौकी प्रभारी पूनम खत्री सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।


