कॉग्रेस ने निकाला कैडल मार्च अंकिता को न्याय दो

चमोली –
जिला मुख्यालय मेंकांग्रेस कमेटी अंकिता हत्याकांड में सम्मिलित भाजपा नेताओ को सजा देने को लेकर कैंडल मार्च निकाला गोपीनाथ मंदिर प्रांगण से बस स्टैंड चौराहे तक कैंडल मार्च निकाल कर सभा की ।
शनिवार देर सांय गोपीनाथ मंदिर प्रारण से जुलुस निकाल कर बस स्टेण्ड तक भाजपा सरकार के खिलाप नारे बाजी करते हुये प्रदेश के मुख्यमंत्री व सरकार से सीबीआई जांच दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की माग को लेकर कॉंग्रेस सड़कों पर उत्तरे जिला अध्यक्ष सुरेश डिमरी ने कहा कि भाजपा सरकार मै प्रदेश की बेटी के साथ हुए जघन्य अपराध करने वाले खुले आम घूम रहे है उन्होंने सी बी आई जाँच व अपराधियों को सलाखों के पीछे जाना था वह खुले आम घूम रहे है सरकार बताये आखिर वह वी आई पी कोन है उस का नाम सार्वजनिक होना चाहिए सरकार बताये आज – तक क्यों नहीं हो पाया उसका जबाब देना चाहिये। प्रदर्शन करने वालों मै पीसी सदयस अरविन्द नेगी ,प्रमोद बिष्ट, जिला कॉग्रेस महिला अध्यक्ष उषा रावत, ब्लॉक अध्यक्ष गोविंद संजवान ,नगर अध्यक्ष योगेंद्र बिष्ट, नगर पार्षद उमेश सती , मनमोहन नेगी , मुकुल बिष्ट, छात्र नेता किशन बर्त्वाल ,अतुल राणा , सुमित महिला कॉग्रेस अध्यक्ष अंजू राणा, संजू रावत,यमुना देवी, संतोषी देवी युवा नेता मुकुल बिष्ट सहित कई लोग उपस्थित थे ।


