29 से कृषि मेले को लेकर जिला प्रशासन लगे है अंतिम रूप देने मै मंत्री

गौचर।
गौचर के मैदान में 29 दिसबंर को आयोजित होने वाले कृषि मेले की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है। मेले में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शिरकत करेंगे।
मेले के लिए गौचर मैदान के एक बड़े हिस्से को सजाया संवारा जा रहा है। बताया जा रहा है कि मेले के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान सरकार द्वारा कृषकों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही कृषि यंत्र भी सौंपेंगे। एक दिवसीय कृषि मेले को सफल बनाने के लिए प्रशासन ने लगभग पूरी तैयारियां कर ली हैं। इस अवसर पर उपजिला अधिकारी कर्णप्रयाग सोहन सिंह रांगड़ शनिवार को सीएच ओ कर्ण प्रयाग राकेश भट्ट,मुख्य कृषि अधिकारी जे पी तिवाड़ी, विकास खण्ड कर्णप्रयाग प्रभारी शिव प्रसाद गौड़,राजन गुंसाई दीपक थपलियाल गौचर पुलिस चौकी प्रभारी मानवेंद्र गुंसाई जल संस्थान संस्था के सहायक अभियन्ता दिनेश चन्द्र पुरोहित, आदि अधिकारीयों के साथ मेले की तैयारियों का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर खेल मैदान में हो रहे जय मां कालिंका क्रिकेट कलब कमेटी द्वारा राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के अध्यक्ष अनिल नेगी ने कहा कि कृषि मेले के आयोजन को लेकर तीन दिनों तक मैच नहीं खेला जायेगा।


