सुखद संयोग: औली से लौट रहे छात्रों का वाहन पलटा,सभी सुरक्षित
चमोली –
शनिवार सुबह बदरीनाथ हाईवे पर अणिमठ–हेलंग के समीप एक बड़ा हादसा टल गया। औली से वापस लौट रहे छात्रों का वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। राहत की बात यह रही कि वाहन में सवार सभी छह छात्र पूरी तरह सुरक्षित हैं। घटना में वाहन चला रहे छात्र को हल्की चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद खतरे से बाहर बताया गया है।
पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार ने बताया कि शनिवार सुबह लगभग 5:45 बजे औली से लौट रहा स्कॉर्पियो वाहन हेलंग–अणिमठ के पास सड़क पर पलट गया। सूचना मिलते ही पुलिस बल, 108 एम्बुलेंस सेवा और आर्मी के जवान तत्काल मौके पर पहुंचे। घायल चालक छात्र को मौके पर ही आवश्यक प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया गया, उसकी स्थिति सामान्य है।
एसपी ने बताया कि सभी छात्रों को सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक वाहन की व्यवस्था की जा रही है। पुलिस के अनुसार वाहन में सवार सभी छात्र देहरादून स्थित देवभूमि इंस्टीट्यूट में बीबीए के छात्र हैं और औली भ्रमण पर आए थे।
वाहन चला रहे छात्र सहित वाहन में सवार छात्रों की पहचान इस प्रकार है—
गौरव (20), निवासी बनबसा, जनपद चंपावत;
दक्ष (19), पुत्र रमेश कुमार, निवासी टनकपुर;
शशांक भट्ट (19), निवासी धारचूला;
अभिषेक केशरवानी (19) एवं शिवम (19), निवासी सूरवाल, थाना राजापुर, जिला चित्रकूट;
सभी छात्र सुरक्षित हैं।
समय रहते मिली मदद और राहत कार्यों से एक बड़ा हादसा टल गया, जिससे छात्रों और उनके परिजनों ने राहत की सांस ली।


