जनसुनवाई व त्वरित समाधान हेतु कोतवाली चमोली मै आयोजित किया थाना दिवस

गोपेश्वर –
जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को आमजन की समस्याओं एवं शिकायतों के शीघ्र एवं प्रभावी निस्तारण के उद्देश्य से प्रत्येक माह थाना दिवस आयोजित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक सर्वेश्वर पवार के निर्देश मै कोतवाली चमोली में थाना दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्र से आए नागरिकों की विभिन्न शिकायतों एवं समस्याओं को सुना गया तथा मौके पर ही समस्याओं का समाधान किया गया। थाना दिवस में आए लोगों ने अपनी समस्याएँ बतायी जिनमें से अधिकांश का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष शिकायतों को गंभीरता से दर्ज कर उनकी शीघ्र कार्यवाही हेतु आश्वासन दिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट निर्देश है कि थाना दिवस का मुख्य उद्देश्य आमजन को उनकी शिकायतों का सुलभ, त्वरित और पारदर्शी समाधान उपलब्ध कराना है, ताकि जनता को त्वरित न्याय मिल सके। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा उपस्थित नागरिकों से यह भी अपील की गई कि किसी भी समस्या या विवाद की स्थिति में संकोच न करें और तुरंत पुलिस से संपर्क करें। पुलिस सदैव जनता की सेवा और सुरक्षा हेतु तत्पर है।



