भालू ने गौशाला तोड़कर दुधारू गाय को बनाया निवाला, ग्रामीणों में दहशत
पोखरी।
पोखरी क्षेत्र में भालू की सक्रियता लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। ताजा मामला ग्राम पंचायत भिकोना के उपग्राम खाल का है, जहां बीती रात एक भालू ने गौशाला तोड़कर दुधारू गाय को मार डाला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उपग्राम खाल निवासी जगदीश प्रसाद खाल की गौशाला में बंधी दुधारू गाय को भालू ने निशाना बनाया। सोमवार सुबह जब जगदीश प्रसाद की पत्नी रोज की तरह मवेशियों को चारा देने गौशाला पहुंची, तो उसने देखा कि गौशाला का दरवाजा टूटा हुआ है और गाय दरवाजे के पास मृत अवस्था में पड़ी है। भालू ने गाय का पेट फाड़ दिया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस भयावह दृश्य को देखकर वह घबरा गई और तुरंत घर आकर परिजनों को इसकी जानकारी दी।
घटना की सूचना मिलते ही जगदीश प्रसाद ने विधायक प्रतिनिधि धीरेंद्र राणा को अवगत कराया। सूचना पाकर धीरेंद्र राणा शीघ्र मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद वन विभाग को मामले की जानकारी दी गई।वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर ने बताया कि सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है। टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार को नियमानुसार मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और भालू की सक्रियता पर प्रभावी नियंत्रण की मांग की है।


