हरिद्वार आएंगे अमित शाह,डी जी पी ने खुद संभाली सुरक्षा की जिम्मेदारी

हरिद्वार में वीवीआईपी सुरक्षा की कमान खुद डीजीपी ने संभाली, अधिकारियों की डी-ब्रीफिंग
यातायात व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश, आमजन को न्यूनतम असुविधा के आदेश
ड्यूटी में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी, सुरक्षा मानकों के पालन के निर्देश
हरिद्वार,।
बुधवार और बृहस्पतिवार को वीवीआईपी कार्यक्रम के मद्देनजर पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ मंगलवार शाम हरिद्वार शांतिकुंज पहुंचे। डीजीपी का दौरा गृह मंत्री के प्रस्तावित दौरे की सुरक्षा व्यवस्था की उच्च स्तरीय समीक्षा एवं तैयारियों का जायजा लेने के उद्देश्य से किया गया।
पुलिस महानिदेशक ने बैरागी कैंप में वीवीआईपी कार्यक्रम में नियुक्त समस्त पुलिस अधिकारियों की विशेष डी-ब्रीफिंग ली। बैठक में अधिकारियों से ड्यूटी से संबंधित फीडबैक प्राप्त कर जमीनी स्तर पर तैयारियों का आकलन किया गया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी स्तर पर कोई चूक या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
श्री सेठ ने कहा कि ड्यूटी प्वाइंट्स पर तैनात प्रत्येक पुलिसकर्मी को पूर्ण सतर्कता, अनुशासन और जिम्मेदारी के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही को नाकाबिले बर्दाश्त माना जाएगा और ऐसी स्थिति में संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इसके साथ ही, कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू एवं निर्बाध बनाए रखने पर विशेष बल दिया गया। निर्धारित यातायात प्लान को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए, ताकि आमजन को न्यूनतम असुविधा हो और कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके। पुलिस महानिदेशक ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने अधीनस्थों को समय रहते ब्रीफ करें तथा सुरक्षा मानकों का पूर्ण पालन सुनिश्चित करें।


