Blog
लक्सर में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
पीड़िता की मां की शिकायत पर दर्ज हुआ मुकदमा

हरिद्वार +
लक्सर पुलिस ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कोतवाली लक्सर क्षेत्र में यह मामला सामने आया है। थाना क्षेत्र के निवासी एक महिला ने पुलिस को शिकायत दी कि उसके नाबालिग बेटी को गांव का ही युवक समीर पुत्र सत्तार अली ने बहला-फुसलाकर भगा लिया। शिकायत मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित धाराओं (दुष्कर्म, अपहरण आदि) में मुकदमा दर्ज किया।
कोतवाली लक्सर की टीम ने विशेष अभियान चलाया। गहन तलाश के बाद मंगलवार को नाबालिग लड़की को सुरक्षित बरामद किया गया और आरोपी समीर को लक्सर क्षेत्र से ही धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी की मेडिकल जांच कराई। जांच के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
—————–


