Blog

जनपद में 27 जनवरी को समान नागरिक संहिता दिवस का होगा आयोजन

ख़बर को सुनें

समान नागरिक संहिता से संबंधित विषयवस्तु का अधिक से अधिक हो प्रचार-प्रसार*

चमोली –

जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को जिलाधिकारी सभागार में जनपद चमोली में समान नागरिक संहिता दिवस के आयोजन को लेकर एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में 27 जनवरी को मनाये जाने वाले समान नागरिक संहिता दिवस पर विस्तृत चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने समान नागरिक संहिता से संबंधित गतिविधियों के प्रभावी क्रियान्वयन एवं जनसामान्य तक इसकी जानकारी पंहुचाने के लिए भव्य कार्यक्रम आयोजित किये जाने के निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी ने समान नागरिक संहिता दिवस के लिए नामित नोडल अधिकारी को निर्देश दिए कि वे सभी विभागीय अधिकारियों के साथ आपसी समन्वय स्थापित करते हुए व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को समान नागरिक संहिता के प्रावधानों की जानकारी देने के उद्देश्य से विद्यालयों और महाविद्यालयों में निबंध लेखन एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाए। इन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया जाए।

जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि समान नागरिक संहिता से संबंधित विषयवस्तु का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि आमजन इसके उद्देश्य और महत्व को भली-भांति समझ सकें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने अपने स्तर से सहभागिता सुनिश्चित करें, जिससे कार्यक्रम सफल और प्रभावी बन सके।

बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, उपजिलाधिकारी आरके पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चन्द्र त्रिपाठी, अधिशासी अधिकारी गोपेश्वर अनिल पंत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button