गोपेश्वर – पी जी कॉलेज मै छात्र सघ चुनाव को लेकर उपजे विवाद मै महाविद्याल के प्रचार्य एम पी नगवाल द्वारा किशन सिंह सहित 30 -35 छत्रों पर मुकदा दर्ज किया गया है।
उलेखनीय है कि छात्र सघ चुनाओ से पहले किशन सिंह का एम ए मै दाखिला था लेकिन चुनाव के एन वक्त पर उसे निरस्थ किया गया जिसे देखते हुए महाविद्याल के एन स यु आई के छात्र सगठन ने इस पर सवाल उठाये जिसे लेकर छात्रों ने आंदोलन भी किया था जिसमे अखिल भरतीय विद्यार्थी परिषद के इसारे पर होने का आरोप लग रहा है बताया गया कि उच्च शिक्षा मंत्री घन सिंह रावत व भाजपा सरकार के इसारे पर हुआ है जो विद्यार्थी पहले पास था अब चुनाव के दौरान ऐसा क्या हुआ जो उसका एडमिशन निरस्थ हों गया महाविद्यालय के प्रचार्य एम पी नगावल ने गोपेश्वर थाने मै तहरीर देकर सरकारी कार्य मै बाधा डालने ,तोड़ -फोड़ करने व मार पीट करने के आरोप मै तहरीर दी है जिस पर पुलिस कार्यवाही करते हुए धारा 191 (2) ,324, 115 (2) भरतीय दंड सहिता के तहत मामला दर्ज किया गया है


