माल वाहक वाहन दुर्घटना ग्रस्त

गोपेश्वर- मध्य रात्रि को सूचना के आधार पर एक ट्रक के दुर्घटना होने की सूचना पर चमोली पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंच कर चालक को सुरक्षित निकलने मै सफल रही ।
प्राप्त जानकारी केअनुसार रात्रि समय लगभग 01:00 बजे वाहन संख्या UK 14 CA 5179 के चालक बलदीप कुमार पुत्र पदम लाल, निवासी मासों कफल खेत, नंदप्रयाग द्वारा आपातकालीन नंबर 112 पर सूचना दी गई कि बिरही चाड़ा के पास उनके ट्रक का स्टेयरिंग लॉक हो गया, जिसके कारण ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे अलकनंदा नदी में गिर गया है।सचना अनुसार चालक ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई और वह सुरक्षित है। चालक के कथनानुसार वाहन में उसके अतिरिक्त कोई अन्य सवार नहीं था।सूचना प्राप्त होते ही कोतवाली चमोली से पुलिस बल तत्काल दुर्घटना स्थल हेतु रवाना किया गया। ट्रक लगभग 100 मीटर गहरी खाई में अलकनंदा नदी में गिरा हुआ है।
पुलिस बल मौके पर मौजूद है एवं आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।



