
गोपेश्वर –
थाना नंदानगर में लिखित प्रार्थना पत्र देकर सूचित किया कि उनकी पत्नी और पुत्री 10 जून 2024 को कर्णप्रयाग से अपने मायके जाने गई थीं, लेकिन न तो वे अपने मायके पहुँची और न ही ससुराल लौटीं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना नंदानगर ने गुमशुदगी क्रमांक 04/2025, धारा मानव गुमशुदगी बनाम अज्ञात के तहत मामला दर्ज किया। तलाश के दौरान गुमशुदा का कोई पता नहीं चल पाया, इसलिए 26 जुलाई 2025 को मामला मुकदमा अपराध संख्या 23/2025, धारा 140(3) बीएनएस बनाम अज्ञात में परिवर्तित किया गया, पतारसी और तकनीकी जांच के दौरान गुमशुदा के मोबाइल नंबर का पता चला और सर्विलांस के जरिए उनकी लोकेशन गुजरात में उजागर हुई और आज, 21 सितंबर 2025, गुमशुदा महिला अपनी पुत्री के साथ स्वयं थाना नंदानगर पहुँची। उन्होंने अपने ससुराल जाने से इनकार किया, और आवश्यक कार्यवाही के बाद उन्हें मायके पक्ष के सुपुर्द कर दिया गया।



