उत्तराखंड

पीपलकोटी के पास भनीर पानी नेशल हाइवे बंद

भारी वर्षा के कारण हुआ मार्ग अवरुद्ध

ख़बर को सुनें

भनीर पानी पीपलकोटो नेशनल हाइवे बंद: unews

गोपेश्व्र- जनपद चमोली मै अत्याधिक वर्षा के कारण पीपल कोटी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पहाड़ी से मलमा आने से बधित हो गया है जिससे बंद्री नाथ -ऋषकेश हाइवे बंद हो गया है

प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग बद्रीनाथ – ऋषिकेश राजमार्ग बाधित होने से कई तीर्थ यात्री फस गये है जिलाधिकारी संदीप तिवारी के बताया की जनपद मै अधिक वर्षा के कारण जोशीमठ के पास जोगिधारा व भनीर पानी (पीपल कोटी) मै मार्ग अवरुद्ध हो गया है जिससे बद्रीनाथ ,हेमकुंड,व फूलो की घाटी जाने वाले सभी यात्री को सुरक्षित स्थनों पर भेजा गया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button