देहरादून – राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला पंचायत अध्यक्ष व जिलापंचायत उपाध्यक्ष व प्रमुखो के चुनावों कि अधिसूचना जारी करते हुए 14 अगस्त को मतदान व गणना होगी
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग ने 11 अगस्त को नामंकन व शाम के समय नामांकन पत्रों की जांच 12 को नमवापसी व 14 अगस्त को मतदान व मतगणना किया जाएगा राज्य निर्वाचन आयोगा सुशील कुमार ने जानकारी देते हुये बताया कि उत्तराखन पंचायती राज अधिनियम 2016 के तहत प्रमुख ,उप प्रमुख ओर कनिष्ट उप प्रमुखो का चुनाव प्रकिरया सम्पन कराई जाएगी



