नंदा नगर (घाट) – विकासखंड नंदानगर के एक गांव में बंदर भगाने गई एक महिला पर भालू ने हमला कर दिया। घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदानगर लाया गया। उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।
जनकारी के अनुसार कुंडी गांव में आशा देवी (55) घर के पास ही खेतों से बंदर भगा रही थीं। इसी दौरान वहां झाड़ी में बैठे भालू ने अचानक आशा देवी पर हमला कर दिया। चीख सुनकर आसपास के लोगों ने हो हल्ला किया तो जिसके बाद भालू वहां से भाग गया। ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह ने बताया कि भालू ने पंजों से आशा देवी को घायल किया है। आशा देवी को नंदानगर अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया



