कर्णप्रयाग। सोमवार रात को पहाड़ी से गिरा बोल्डर कर्णप्रयाग के प्रावि. सिरोली की दीवार तोड़कर कक्ष में जा घुसा। सुबह जब शिक्षक और बच्चे विद्यालय पहुंचे तो देखा कमरे की दीवार टूटी है और बोल्डर आने से अन्य दीवारों पर दरारें पड़ गई हैं। गनीमत रही कि यह बोल्डर दिन में नहीं आया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। शिक्षकों ने छह बच्चों को अन्य कक्ष में शिफ्ट किया और फिर पठन-पाठन कराया।
सोमवार रात को सिरोली में पहाड़ी से एक बोल्डर छिटककर प्रावि सिरोली के पीछे की दीवार को तोड़ते हुए कक्ष में जा घुसा। इससे जहां कमरे की दीवार और मेज-कुर्सी टूट गई वहीं अन्य दीवारों पर दरारें पड़ गई हैं। सामाजिक कार्यकर्ता सुनील गुसाईं, ग्राम प्रधान आशा देवी, मीना देवी, रेखा देवी आदि ने बताया कि घटना की सूचना पर ग्रामीण और अभिभावक मंगलवार सुबह स्कूल पहुंचे। कहा कि ग्रामीणों और अभिभावकों की ओर से विगत पांच वर्षों से विद्यालय भवन के नवनिर्माण की मांग की जा रही है लेकिन धरातल पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। कहा यदि बोल्डर स्कूल के समय के दौरान आता तो बड़ा हादसा हो सकता था। प्रधानाध्यापक कुंवर सिंह रावत, सहायक अध्यापक उपेंद्र नाथ गिरी ने बताया कि बच्चों को अन्य कक्षा में बैठाकर पठन-पाठन कराया गया। साथ ही मामले की जानकारी अधिकारियों को दे दी गई है।



