बुधवार को रहा सभी वाहनों के पहिये जाम, चक्का जाम लगभग सफल रहा
चमोली – जनपद व गढ़वाल क्षेत्र मै एक।दिवशीय साकेतिक चक्का जाम लगभग अभी जगह पर सफल रहा है जनपद के राहगीरी को खासी परेशानी उठानी पड़ी जिसे आम जंजीवन प्रभावित रहा चक्का जाम से सभी वहनो के पहिये जाम रहे ।
उलेखनीय है कि गढ़वाल क्षेत्र मै सभी जीप टेक्सी ,बस सेवाओं से लेकर अभी टैक्सी नम्बर के वहांन बुधवार को पहिये जाम रहे अपनी 5 सूत्रीय माग को लेकर सभी वाहन स्वामी व चालक हड़ताल पर रहे मांगे टैक्स में 5%बढ़ोतरी के सम्बन्ध में, निजी ATS सेंटरों को संचालित न कर । पूर्व के भांति फिटनेस आसरोडी ARTO देहरादून फिटनेस सेंटर में किया जाय।,15 साल पुराने वाहनों के फिटनेस फीस में बढ़ोत्तरी कम कर दिया जाये। निजी वाहनों का व्यावसायिक उपयोग पर सख्त कार्यवाही की जाए। राज्य में विगत दिनों से आई आपदा से परिवहन व्यवसाय में भारी असर पड़ा है जिससे टैक्सी महासंघ सरकार से 2 साल का टैक्स माफी करने का निवेदन करता है। अध्यक्ष प्रेम सिंह,सचिव राजेंद्र रावत उपाध्यक्ष विक्रम सिंह।व सलाहकार हयात सिंह,नरेंद्र सिंह कुंवर सिंह इत्यादि । टैक्सी यूनियन नंदप्रयाग ने महासंघ के आवाहन पर एक दिन का सांकेतिक चक्का जाम का समर्थन किया।


