छात्र सगठन के छात्र नेता पहले पास अब फैल,फुका शिक्षा मंत्री का पुतला
महाविधालय मै चुनाव अधिसूचना जारी होते ही नएसयुआई नेता फैल


गोपेश्वर –
श्री देव सुमन यूनिवर्सिटी पर एक कहावत सेट बैठती है अधेर नगरी चौपट राजा यही हाल है श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटी के जो पास है ओर एम ए मै दाखिला भी हो गया हो उसे फैल बता कर छात्र सगठन के चुनाओं से बहार का रास्ता दिखा दिया है यह वाक्य कही और का नही बल्कि यह हुआ पी जी कॉलेज गोपेश्वर मै यह हकीकत है। जिसको लेकर शिक्षा मंत्री का पुतला हो दहन किया गया ।
पीजी कॉलेज गोपेश्वर मै छात्र सघ चुनाओं का जैसे ही अधिसूचना हुई वैसे ही भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने छात्र नेता किशन सिंह बर्तवाल के साथ हुआ है भले ही किशन ने बी ए पास कर एम ए मै दाखिला हो गया हो लेकिन अब चुनाओं के दौरान उसे बी ए मै फैल घोषित दिया जा रहा है मजे दार बात यह है कि चुनाव अधिसूचना जारी होने तक विधार्थी पास और अधिसूचना जारी होने के बाद विधार्थी फैल हो गया ऑनलाई रिजल्ट मै जब विधायर्थी के पास पास होने की विश्व विद्यालय द्वारा अंक पत्र मौजूद है वह भी विश्व विद्यालय के कुल सचिव के दस्तख्त से जारी छात्र नेता किशन बर्तवाल का कहना है यह गलती विश्व विद्यालय कि नही बल्कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ घन सिंह रावत के द्वारा कराया गया कि जिसको लेकर आज न एस यु आई के छात्रों ने महाविधायल परिषार से लेकर मुख्य बाजार तक आक्रोश रेली निकाल कर आंदोलन की चेतावनी दी । इस मोके पर युवा कोंग्रेस जिला ध्यक्ष सूर्य पुरोहित , न एस यु वाई के जिलाध्यक्ष विपिन फारस्वान, उपाध्यक्ष नितिन नेगी , नगर अध्यक्ष अतुल राणा, छात्र प्रतिनिधि दीपक रावत , सोहन सिंह सहित कई छात्र उपस्थित थे ।


