गोपेश्वर –
जनपद मे प्रसूता व उसके बच्चे की मौत के मामले मै बुधवार को कॉग्रेस ने प्रदेश के स्वास्थ्य् मंत्री का पुतला मुख्य चौराहे पर दहन किया गया जिला चिकत्सालाय व प्राथमिक स्वास्थ केंद्र गैरसैण मै हुई जच्चा -बच्चा की मौत ने तुल पकड़ दिया है
उलेखनीय है जनपद के जिला चिकत्सालय मै रविवार को बच्चे के जन्म से कुछ समय बाद प्रसूता की मौत व दो दिन बाद बच्चे की मौत ने सभी को झकझोर दिया है जिसको लेकर कॉग्रेस ने अपना बिरोध स्वरूप जिला चिक्सालय से मुख्य तिराहे तक प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ घन सिंह रावत का पुतला दहन किया गया । इस मौके पर कॉग्रसे के दशोली ब्लॉक अध्यक्ष गोविंद सिंह सजवाण , पी सी सी सदस्य अरविन्द नेगी ,जिला महिला अध्यक्ष उषा रावत , योगेंद्र बिष्ट, एन् एस यु आई के अध्यक्ष किशन रावत बर्त्वाल , संदीप झींकवान ,कुंवार सिंह भंडारी ,पार्षद सूर्य पुरोहित ,रविंद्र बर्त्वाल,ओम प्रकाश नेगी सहित कई कार्य कर्ता उपस्थित थे ।


