Blog
मुकेश अम्बानी ने किये, भगवान बद्री विशाल के दर्शन

बद्री नाथ –
श्री बद्री नाथ धाम – देश के जाने – माने उद्योगपति मुकेश अम्बानी ने बाबा केदार नाथ व बद्री विशाल के दर्शन शुक्रवार को दर्शन किये ।
शुक्रवार को अपने निजी हेली से श्री बद्रीनाथ 9 बजे पहुंच कर भगवान बद्री विशाल के दर्शन कर मंदिर समिति को हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 10 करोड़ रुपये दान किया उन्होंने यह पैसा मंदिर के निर्माण कार्य व चंदन,भोग व प्रसाद के लिए देते है । श्रीबद्रीनाथ पहुंचने पर श्री अम्बानी का बामड़ी गाव ,माना गाव की महिलाओ ने फुल मालाओ स्वागत किया उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री श्री धामी के नेतृत्व मै आगे बढ़ रहे उन्होंने प्रदेश मै आई आपदा मै मद्द्त की बात कही।


